Connect with us

kolar road Brahmakumaris

MERA BHARAT SWARNIM BHARAT AT KOLAR ROAD BHOPAL

Published

on

kolar road Brahmakumaris

मूल्य उपवन के प्रथम चरण का उद्घाटन राज्यपाल जी के कर कमलों से संपन्न

Published

on

आध्यात्मिक क्रांति से ही मूल्य निष्ठ समाज की स्थापना संभव है- माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल जी
मूल्य उपवन के प्रथम चरण का उद्घाटन राज्यपाल जी के कर कमलों से संपन्न हुआ
 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहनिकाय राज योगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा अचारपुरा में विकसित हो रहे नए औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत विशेष शिक्षा प्रक्षेत्र में मूल्य शिक्षा प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र, मूल्य उपवन का निर्माण कार्य चल रहा है। आज इसके प्रथम चरण का उद्घाटन माननीय राज्यपाल महोदय के कर कमलों से हुआ। माननीय राज्यपाल जी ने उद्घाटन पटल का अनावरण किया और रिबन काटकर प्रथम प्रवेश किया । मूल्य उपवन के मॉडल पर चर्चा हुई। उन्होंने सभागार और मेडिटेशन हाल का अवलोकन किया।मैडिटेशन हॉल में राज्यपाल ने दो मिनिट मैडिटेशन किया ।इस अवसर पर” स्वर्णिम युग के लिए नई शिक्षा विषय” पर शिक्षा विद  शिक्षा सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जिसका दीप प्रज्वलित कर राज्यपाल महोदय जी ने उद्घाटन किया। माननीय राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे विगत 32 वर्षों से ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संपर्क में हैं और वे  ब्रह्माकुमारी  परिवार के सदस्य ही हैं । उन्होंने कहा कि पद मेरा राज्यपाल है, लेकिन मैं बेटा हूँ और बेटा कितना भी बड़ा हो जाये बेटा ही होता है। आपने कहा की यह मूल्य शिक्षा केंद्र शाश्वत मूल्यों और जीवन सूत्रों  को आधुनिक विज्ञान सम्मत ढंग से लोगों तक पहुंचाकर सकारात्मक वातावरण निर्मित करेगा। शुभ अवसर पर माउंट आबू राजस्थान से ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यकारी सचिव राजयोगी बीके मृत्युंजय जी भी उपस्थित थे। साथ ही राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार गुप्ता मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ भरत शरण एआईसीटी ई मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रशेखर वर्मा जी भी उपस्थित थे । भरत शरण ने कहा कहा कि वास्तव में हमारे व्यवहार से मूल्यों का हस्तांतरण अत्यंत प्रभावी ढंग से होता है ।राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील कुमार गुप्ता जी ने कहा कि यदि हम अपने विद्या उपार्जन के काल में सत्य बोलने की आदत डालें तो जीवन में 90 %अशांति से   मुक्त हो सकते हैं। एआईसीटीई के मध्य क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी चंद्रशेखर वर्मा जी ने एआईसीटीई द्वारा मूल्य शिक्षा की दिशा में उठाए गए कदमों का  भी जिक्र किया।  ब्रह्माकुमारी संस्थान के भोपाल जोन की निर्देशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश जी ने स्वागत भाषण दिया ।ब्रह्माकुमारी संस्थान से पधारे ब्रह्मा कुमारीज कार्यकारी सचिव ब्रह्माकुमारीज के कार्यकारी सचिव मृत्युंजय जी ने स्वर्णिम युग लाने के लिए शिक्षा की दिशा क्या हो इस पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर एमपीआईडीसी के कार्यकारी प्रबंधक धुर्वे जी, पूर्व प्रबंधक कार्यकारी निदेशक राजवर्धन श्रीवास्तव जी ब्रिगेडियर अवधेन्द्र प्रताप सिंह, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के वीसी एम एल कोरी  सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे इस कार्यक्रम में उद्घाटन की इस बेला पर ओरिएंटल इंस्टीट्यूट आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी भाभा इंजीनियरिंग आदि आदि संस्थानों के छात्र एवं फैकल्टी ने भाग लिया लगभग 1000 लोग मूल्य उपवन के प्रथम चरण के उद्घाटन अवसर के साक्षी बने मूल्य  उपवन के प्रबंधक बी के किरण में कार्यक्रम का संचालन किया । बी के सुनीता होशंगाबाद ने सभी को मैडिटेशन कराया। बी के शैलजा छतरपुर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Continue Reading

kolar road Brahmakumaris

Oriental group of institute, bhopal

Published

on

Dignitaries on stage: Sahiniji, CEO, Oriental Group of Institutes, Bhopal
Shikha Bhargav, ED, Oriental Institute of Management
Chopraji, Director, Oriental Institute of Management
B.K. Piyush, Zonal coordinator, SEW, Delhi
Venue: Oriental Group of Institutes, Bhopal
Topic: Self Motivation and motivating others
Speaker: B.K. Piyush, Zonal coordinator, SEW, Delhi
Centre: Kolar Road, Bhopal
Centre in charge: B. K. Kiran

Brief News:

B.K. Piyush, Zonal coordinator, SEW, Delhi delivered a motivational talk on Self
Motivation and motivating others among the students and faculties of Oriental
Institute of Management. He said that before motivating self we need to know
about self. Presently what we consider as self is our body, which is influenced by
surroundings, by which we also feel influenced. This wrong kind of identity about
the self makes us dependent on so many factors prevailing around us. While the
reality is that if we remember ourselves as imperishable and eternal entity, all so
called influencing factors cease to influence us and we become the master of own
destiny and Spontaneously – Motivated. He added that we are driven by our
assimilated beliefs. False belief breeds unwanted negativity, while true belief

Continue Reading

kolar road Brahmakumaris

Rajyoga Shivir

Published

on

rajyoga

संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”

जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Kolar Road